बारिश से बंद हुए रास्ते तो दूल्हा-दुल्हन ने की ऑनलाइन मैरिज, पढ़िए Himachal Flood की पॉजिटिव कहानी

Himachal Pradesh Rain News: हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन-चार दिन के दौरान बारिश से मची भारी तबाही में 31 लोगों की मौत हुई है. राज्य में 1,300 से ज्यादा रास्ते बंद हैं, जबकि बाढ़ में दो दर्जन से ज्यादा पुल बह गए हैं.

Video: हिमाचल में लगातार हो रही बारिश से तहस नहस कई जिले, हालात देख चौंक जाएंगे

तबाही का आलम है. लैंडस्लाइड के चलते मंडी जिले के गोहर में प्रधान का घर चपेट में आ गया, और वहां सोए हुए कुल 8 सदस्य मलबे में दब गए. यहां रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो गया है और यहां से 8 शव निकाले जा चुके हैं. भारी बरसात के चलते मंडी और कुल्लू में स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं.