DDA के 5,500 फ्लैट्स के लिए शुरू हुई रजिस्ट्रेशन, यहां जानें कैसे करें अप्लाई

 अगर आपका भी सपना दिल्ली में घर लेने का है तो बहुत ही जल्द आपका ये सपना पूरा होने वाला है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने कम आय वर्ग लोगों के लिए हाउसिंग स्कीम का चौथा फेज लॉन्च किया है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की शुरुआत 30 जून 2023 के दोपहर 12 बजे से होगा. इस हाउसिंग स्कीम में कुल 5500 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट होगा. इन फ्लैट्स में आपको 40 HIG फ्लैट जसोला, द्वारका में लगभग 50MIG फ्लैट्स मिल जाएगा. कुछ एमआईजी (MIG) फ्लैट्स आपको लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में भी मिल जाएगा. इसके अलावा आपको नरेला में लो इनकम ग्रुप (LIG) और इकोनॉमिक वीकर सेक्शन (EWS) और 149 (MIG) फ्लैट्स भी आपके इनकम के हिसाब से मिल जाएगा. इसके रजिस्ट्रेशन के लिए 1000 रुपये का नॉनरिफंडेबल फीस लगेगा. यानी की इसका पैसा आपको वापस नहीं मिलेगा.