Kedarnath Yatra 2025: हेलीकॉप्टर लैंडिंग के वक्त केदारनाथ में हुआ हादसा, इलाके में मचा हड़कंप

शनिवार को केदारनाथ में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय प्रशासन तथा बचाव दल मौके पर पहुंचे. यह हेलीकॉप्टर मेडिकल इमरजेंसी के तहत एम्स ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था.

उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर क्रैश, 6 की मौत, देखें कैसे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

उत्तरकाशी जिले में गुरुवार सुबह एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में पायलट सहित छह लोगों के मौत हो गई. एक घायल को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है. यह हादसा सुबह पौने नौ बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी के पास हुआ. यह हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हेलिकॉप्टर में पायलट सहित सात लोग सवार थे, जिनमें छह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल है. मारे गए लोगों में पांच महिलाएं हैं. इस हादसे में मुंबई की 61 बरस की महिला काला सोनी, संतावन बरस की विजया रेड्डी, छप्पन साल की रुचि अग्रवाल, यूपी की रहने वाली उन्नासी बरस की राधा अग्रवाल, आंध्रप्रदेश के रहनेवाली अड़तालिस साल की वेदवती कुमारी और आंध्र के ही 60 बरस के रॉबिन सिंह के अलावा गुजरात के रहनेवाले पायलट की मौत हो गई है.