Commonwealth Games 2022: हरजिंदर कौर कभी मैदान पर काटती थीं घास, अब देश के लिए जीता मेडल
Harjinder Kaur Profile: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर (Harjinder Kaur Win Bronze) देश का नाम रोशन किया है. 25 साल की इस वेटलिफ्टर ने कभी मैदान पर घास काटने का काम किया है. पहले कबड्डी और फिर टग ऑफ वॉर में कोशिश की थी और अंत में वेटलिफ्टर बन गईं.