Crocodile Tears Syndrome: अनोखी बीमारी जिसमें खाना खाते-खाते रोने लगता है इंसान, अभी तक नहीं मिला कोई इलाज

इस दुनिया में ऐसे कई लोग हैं जो मुंह में खाने का एक निवाला डालते ही रोने लगते हैं. इसके अलावा कई लोग पानी का घूंट भरते ही आंसू बहाने लगते हैं. ना तो ऐसा चटपटे भोजन की वजह से होता है और न ही इसका स्वादिष्ट या खराब खाने से कोई लेना-देना है. इन सब से अलग ऐसा एक अनोखी बीमारी के चलते होता है. इस बीमारी का नाम क्रोकोडाइल टियर सिंड्रोम (Crocodile Tears Syndrome) है.