75 साल का दूल्हा, 60 साल की दुल्हन, पिता के लिए खुद पत्नी चुनकर लाई बेटी
गुजरात के महिसागर जिले से एक अनोखा किस्सा सामने आया है. यहां 75 साल के सायबा भाई डामोर ने 60 साल की कंकु बेन परमार से शादी की है. खास बात यह है कि बेटी खुद अपने पिता के लिए दुल्हन ढूंढ कर लाई है.