Video: IPL 2023 Final देखने पहुंचे Fans के Tickets का क्या हुआ?

28 मई को अहमदाबाद में हुई बारिश ने CSK vs GT मैच को रिजर्व डे के लिए पुश कर दिया. इससे सबसे बड़ा झटका फैंस को लगा जो एक धमाकेदार मैच देखने के सपने लेकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम आए थे. लेकिन धुआंधार तूफानी बारिश की वजह से महंगे टिकट खरीदकर पहुंचे बेचारे फैंस का मूड ऑफ हो गया. लेकिन IPL के एक ट्वीट ने कुछ राहत दी.