सरकार ने जुलाई में की रिकॉर्डतोड़ कमाई, इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा हुआ जीएसटी कलेक्शन
वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के एक बयान में कहा गया है कि माल के आयात से कर रेवेन्यू एक साल पहले जुलाई में 48 फीसदी बढ़ा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से रेवेन्यू पिछले साल इसी महीने के दौरान इन सोर्सं से रेवेन्यू से 22 फीसदी अधिक था.