Himachal Pradesh की गोविंद सागर झील में 7 युवकों की डूबकर मौत, पंजाब से मंदिर में दर्शन करने आए थे
ऊना में हुए हादसे में डूबने वाले युवक पंजाब के बानूड़ के रहने वाले थे. उनके साथ आए 4 युवक बच गए हैं. देर शाम गोताखोरों ने सातों युवकों के शव झील से निकाल लिए हैं.