Govardhan Parvat: क्यों हर साल घटती जा रही है गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई, कहीं ये उस श्राप का असर तो नहीं?
गोवर्धन पर्वत की बड़ी मान्यता है. भगवान श्रीकृष्ण का मुकुट और पर्वतों का राजा माने जाने वाला गोवर्धन पर्वत प्रतिदिन घटता जा रहा है. इसकी ऊंचाई 30,000 मीटर से अब सिर्फ 30 मीटर में रह गई है. इसके पीछे श्राप बताया जाता है. आइए जानते हैं किस ऋषि के श्राप से गोवर्धन पर्वत की ऊंचाई घट रही है.