लड़की ने किया सपना चौधरी वाला देहाती डांस
दिल्ली मेट्रो अजीबोगरीब हरकतों का मेन अड्डा बनती जा रही है. आएदिन मेट्रो के अंदर उछलकूद करने, डांस करने से लेकर अश्लील हरकत करने तक की वीडियो वायरल होती रहती हैं. . ऐसा ही एक वीडियो अब और सामने आया है, जिसमें हरे रंग का सूट पहनकर एक लड़की ने मशहूर डांसर सपना चौधरी जैसे देहाती डांस वाले ठुमके लगाए हैं. यह वीडियो भी जमकर वायरल हो गया है.