'30 सालों में इंसानों को खत्म कर देगा', AI के ‘गॉडफादर’ जेफ्री हिंटन की चेतावनी, बोले-10 से 20% है संभावना

ब्रिटिश-कनेडियन कंप्यूटर साइंटिस्ट जेफ्री हिंटन को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) के पितामाह भी कहा जाता है. उन्होंने दुनिया को एक बार फिर चेताया है कि यह तकनीक अगले 30 वर्षों में मानवीय प्रजाति के विलुप्त होने का कारण बन सकती है.

AI के गॉडफादर ने Google छोड़ते समय कही डरावनी बात, क्या टर्मिनेटर मूवी जैसा होगा हमारा फ्यूचर?

Danger of AI Use: गूगल से इस्तीफा देते समय Geoffrey Hinton ने कई डराने वाली चेतावनी दी है. उन्होंने उन खतरों के बारे में आगाह किया है जो AI के किसी गलत हाथ में पड़ जाने के कारण हो सकते हैं.