Genelia D'Souza Birthday: 'अदिती' की क्यूटनेस पर फिदा हो गए थे लाखों लोग, डेब्यू फिल्म में ही इस एक्टर को दे बैठीं थी दिल
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से खास पहचान बनाने वालीं Genelia D'Souza ने लंबे समय तक अपने फैंस के दिलों पर राज किया. उन्होंने अपनी दमदार ऐक्टिंग और मासूम चेहरे से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. हालांकि Ritesh Deshmukh से शादी के बाद जेनेलिया ने फिल्मों से दूरी बना ली थी. वो शादी के बाद कम ही फिल्मों में नजर आई हैं.