Ganesh Chaturthi 2024: घर के मंदिर में गणपति भगवान की सूंड किस तरफ होनी चाहिए, मंदिर में क्यों होती है अलग?
Ganesh Idol Trunk: हर साल भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी होती है और इस साल 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी शुरू हो रही है, अगर आप घर पर गणपति जी की स्थापना करने वाले हैं तो सबसे पहले ये जान लें कि गणपति जी की सूंड कि दिशा क्या होनी चाहिए और मंदिर में गणपति की प्रतिमा के सूंड की दिशा अलग होती है.