J-K Elections: गठबंधन के बावजूद इन 5 सीटों पर होगी Congress-NC में दोस्ताना लड़ाई, बड़े नेताओं का होगा आमना-सामना
कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच इन पांच सीटों को लेकर आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से यहां दोस्ताना लड़ाई देखने को मिलेगी. दोस्ताना लड़ाई वाली सीटों की बात करें तो इनमें बनिहाल, डोडा, भद्रवाह, नगरोटा और सोपोर शामिल हैं.