Foods Boosting Metabolism: डाइट में इन 5 चीजों के शामिल करते ही बूस्ट हो जाएगा मेटाबाॅलिज्म, दूर हो जाएगी कमजोरी और अपच

मेटाबाॅलिज्म के सुस्त होने पर पेट से लेकर दिल तक में कई गंभीर बीमारियां घर कर लेती है. इन बीमारियों से निपटारा पाने के लिए दवाई ही नहीं एक अच्छी डाइट से भी काबू पाया जा सकता है. डाइट में सिर्फ पांच चीजें शामिल करने से ही बूस्ट हो जाएगा.