Bigg Boss 17: घर के पहले कैप्टन बने Munawar Faruqui, कमान हाथ में आते ही घरवालों को सौंप दिया ये काम

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 के घर के अंदर कॉम्पिटीशन कम और लड़ाइयां ज्यादा देखने को मिलती है. लेकिन पहली बार Bigg Boss 17 में कंटेस्टेंट्स के बीच कम्पटीशन देखने को मिला. दरअसल कंटेस्टेंट्स के लिए एक घर में पहला कैप्टन्सी टास्क रखा गया और इस टास्क में सारे कंटेस्टेंट्स एक दूसरे से भिड़ते नजर आये. लेकिन शायद ये Bigg Boss 17 के घर में पहली बार हुआ जब सरे कंटेस्टेंट्स एक साथ एक्टिव नजर आये. जिसकी वजह से फैंस को एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज मिला. जैसे-जैसे टास्क पूरा होने लगा धीरे धीरे कैप्टन्सी के दावेदार कम होने लगे और आखिर में Mannara Chopra और Munawar Faruqui बचे. Samarth Jurel फिर लाल लाइन की तरफ बढ़कर मन्नारा चोपड़ा का नाम लिखा.जिसके बाद वो भी इस टास्क से बाहर हो गईं और Munawar Faruqui विनर बनकर घर के पहले कैप्टन बने.