Earthquake News: दिल्ली से सटी इस जगह आए 1 घंटे में दो बार भूकंप, जानें कितना था असर, अब तक क्या मिली है जानकारी
Earthquake News: हरियाणा के फरीदाबाद और उसके आसपास के इलाके में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. हालांकि रिक्टर स्केल पर दोनों भूकंप का असर बेहद धीमा रहा है, लेकिन एक घंटे के अंदर दो बार भूकंप आने को चिंताजनक माना जा रहा है.