Jaipur Special: जयपुर शहर से भी ज्यादा मशहूर है 35 किमी दूर बसा ये गांव, बॉलीवुड फिल्मों की रहा है फेवरेट लोकेशन
Jaipur Special: जयपुर शहर को देश की सबसे सांस्कृतिक विरासत वाले शहरों में से एक माना जाता है, लेकिन जयपुर के आसपास भी कल्चरल हेरिटेज का खूबसूरत नजारा दिखता है. यही नजारा सामोद गांव में भी देशी-विदेशी टूरिस्ट्स को खींचकर ले आता है.