Video- PM मोदी से मिलकर Grammy Award विजेता Falguni Shah क्या बोलीं?
PM नरेंद्र मोदी ने Grammy Award विजेता गायिका Falguni Shah और उनके पति गौरव शाह से मुलाकात की। अमेरिका में भारतीय प्रवासियों ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। ग्रैमी अवॉर्ड विजेता गायिका फाल्गुनी शाह भी काफी खुश हैं।अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए फाल्गुनी ने बताया कि उन्हें उनके गीत 'मिलिट्स' के लिए पीएम मोदी से खूब तारीफें भी मिल चुकी हैं