NASA: अंतरिक्ष में मौजूद है विशाल महासागर, वहां जीवन की खोज में निकला ये स्पेसक्रॉफ्ट
बृहस्पति के चंद्रमा यूरोपा पर बर्फ की परत के नीचे एक विशाल महासागर हो सकता है, जहां जीवन मौजूद होने की संभावनाएं हैं. नासा का स्पेसक्राफ्ट इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए भेजा गया है. क्या इस मिशन में जीवन की खोज सफल होगी? आइए इसे तफ्सील से जानते हैं.