ISRO Chief S Somanath in Bhadrakali Temple: जब इतिहास रचन के बाद ISRO Chief S Somanath पहुंचे Bhadrakali Temple, Mandir में ऐसा था माहौल
ISRO Chief S Somanath in Bhadrakali Temple: चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग के बाद ISRO और इसरो चीफ एस सोमनाथ के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है. क्योंकि इसरो ने वो कर दिखाया है जो रुस और अमेरिका जैसे विरसित देश भी नहीं कर पाए. इस कामयाबी के बाद ISRO चीफ एस सोमनाथ रविवार को भद्रकाली मंदिर पहुंचे. ISRO चीफ एस सोमनाथ ने तिरुवनंतपुरम के पौर्नामी कावु-भद्रकाली मंदिर में पूजा-अर्चना की. दरअसल 23 अगस्त को चंद्रयान-3 ने चांद की सतह पर पहुंचकर इतिहास रच दिया. भारत, चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बन गया है.
ISRO के नए चीफ S Somanath के बारे में जरूरी बातें जो आपको पता होनी चाहिए
ISRO चीफ बनने से पहले सोमनाथ GSAT-MK11 (F09) को अपग्रेड करने में लगे हुए थे ताकि भारी संचार सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में लॉन्च किया जा सके.