Energy Therapy: फिजिकल ही नहीं, मेंटल हेल्थ तक में कारगर है एनर्जी थेरेपी, जानिए क्या है ये ऊर्जा चिकित्सा
तन और मन दोनों ही अगर थक गए हैं और दवाओं और बीमारियों से मन भाग रहा तो आपके लिए ऊर्जा चिकित्सा से बेस्ट कुछ नहीं है. आइए ऊर्जा चिकित्सक डॉ. संजय साहा से जानें कि ये ऊर्जा चिकित्सा है क्या और इसके लाभ क्या हैं.