E-Shram Portal क्या है और कैसे इसपर उठाया जा सकता है लाभ?

E-Shram Portal की शुरुआत 26 अगस्त 2021 को असगंठित क्षेत्रों में काम कर रहे श्रमिकों को आर्थिक मदद देने के लिए शुरूकिया गया था. इस पोर्टल पर जो भी योजना शुरू की जाती है उसका लाभ सभी लाभार्थियों को मिल सकता है.

E-Shram Portal: सरकार असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को दे रही फायदा, रजिस्ट्रेशन कराने पर मिलेगा 500 रुपये

सरकार श्रमिकों को फायदा देने के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है. इसी योजना में से ई श्रम पोर्टल योजना भी है.