Model Divya Pahuja murder: होटल मालिक के साथ लिव इन में थी दिव्या, मर्डर मिस्ट्री में हैरान करने वाले खुलासे
Divya Pahuja Murder Investigation: मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या में पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब तक मॉडल की डेड बॉडी नहीं मिली है लेकिन जिस कार में उसे ले जाया गया था पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है.
Divya Pahuja Murder Case Inside Story: गैंगस्टर से इश्क, एनकाउंटर और ब्लैकमेलिंग बने हत्या की वजह
Divya Pahuja Murder Case Inside Story: गुरुग्राम के होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत सिंह ने गुरुग्राम पुलिस के सामने कहा कि उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें दिव्या पाहुजा के पास थीं. इन तस्वीरों के जरिए वह उसे ब्लैकमेल कर अक्सर पैसे वसूलती थी. इसी वजह से उसे रास्ते से हटाया गया.