Video: यूट्यूबर देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत, फैंस बोले "दिल से बुरा लगता है"

छत्तीसगढ़ के फेमस कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई. रायपुर में कॉमेडी वीडियो शूट करने जा रहे थे. इसी बीच ट्रक से टक्कर के बाद मौत हो गई. कुछ साल पहले 'दिल से बुरा लगता है' मीम से देशभर में वायरल हुए थे देवराज पटेल.