औषधीय गुणों से भरपूर होता है पहाड़ियों में पाए जाने वाला देवदार का पेड़, कई समस्याओं को करता है दूर
Benefits of Deodar Tree: पहाड़ी इलाकों में पाए जाने वाले देवदार के पेड़ सेहत के लिहाज से फायदेमंद होते हैं. इनकी लकड़ी, पत्तियां और छाल सभी फायदेमंद होती हैं. देवदार के पेड़ों को देवदारु, हिमालयी देवदार, और सिड्रस देवदार के नाम से भी जानते हैं.