Video: पिछले तीन दिन से पहाड़ों से ठंडा दिल्ली NCR
उत्तर भारत में ठंड का कहर तो जारी है, साथ ही Delhi-NCR में शीत लहर चल रही है. Delhi में कड़ाके की ठंड भी सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. Delhi में कंपकपाने वाली सर्दी से हालत ये हैं कि शुक्रवार 6 जनवरी को भी Delhi के कई इलाको में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री से भी कम रहा. Delhi में गलन वाली सर्दी ने लोगों को खूब परेशान किया हुआ है. ऐसे में लोग चाय और अलाव का साहारा ले रहे हैं. कोहरे के चलते सड़कों पर Visibility भी काफी कम हो गयी है. Visibility कम होने के कारण लोगों को traffic का सामना भी करना पड़ रहा है.