Delhi Liquor Policy Case: क्या विधानसभा चुनाव से पहले फिर जेल जाएंगे Arvind Kejriwal? LG ने दी इस आरोप में केस चलाने की मंजूरी

Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ED को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है. यह मुकदमा दिल्ली शराब नीति मामले से जुड़ा हुआ है, जिससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल पहले ही जेल में रह चुके हैं.

Arvind Kejriwal को सुप्रीम कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत, गिरफ्तारी की वैधता पर फैसला बड़ी बेंच करेगी

Delhi Liquor Policy Case में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फरवरी महीने से जेल में बंद हैं. ED की गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए केजरीवाल कोर्ट पहुंचे थे. हालांकि सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत के बावजूद केजरीवाल अभी जेल में ही रहेंगे, क्योकि CBI ने भी उन्हें हिरासत में ले रखा है.

हवाला के जरिए पहुंचे 45 करोड़, केजरीवाल को बनाया आरोपी नंबर 37... ED की चार्जशीट में बड़े खुलासे

Delhi Liquor Scam Case: ईडी ने चार्जशीट में दावा किया कि हवाला के जरिए 45 करोड़ रुपये गोवा पहुंचाया गया था. जिसका इस्तेमाल चुनाव प्रचार में किया गया. जांच एजेंसी ने कहा कि इसकी जानकारी केजरीवाल को थी.

Delhi liquor scam: आम आदमी पार्टी ने घोटाले के पैसे से लड़ा था ये चुनाव, जानिए ED की चार्जशीट में क्या है

Delhi Excise Policy Scam में ईडी ने चार्जशीट दाखिल कर दी है, जिसमें आरोप है कि घोटाले से मिले फंड का उपयोग आप ने गोवा चुनाव में किया था.