Video: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में हो रही है.दया बेन की वापसी ?
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का सेट एक बार फिर दया बेन के गरबे से गूंजने वाला हैं क्योंकि दया बेन अपने अहमदाबादी energy के साथ शो में फिरसे वापसी करने वाली है. ये बात हम नहीं बल्कि शो के निर्माता यानी कि खुद असित मोदी ने कही है. और ये भी कहा है कि इस बार deewali blockbuster होने वाली है क्योंकि शो में दया बेन के ठहाकों का तड़का जो लगने वाला है.