Video : "लप्पू सा तो"रणवीर सिंह, Don 3 में शाहरुख खान को नहीं देख बौखलाए फैंस
शाहरुख खान की डॉन 2 के बाद इसके तीसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे पर अब ये इंतजार खत्म हो चुका हैं क्योंकि खुद फरहान अख्तर ने don 3 की अनाउंसमेंट कर दी हैं.पर इस फिल्म में शाहरुख नहीं बल्की रणवीर सिंह दिखने वाले है.. फरहान ने खुद एक Tweet करके इस बात की जानकारी दी है और कैप्शन में लिखा है “डॉन 3 के साथ नया युग लेकर आ रहे हैं”.