सीधी दीवार पर सरपट दौड़ती नजर आईं बकरियां, Video देख आप भी पूछेंगे- कहां गया ग्रैविटी का नियम?

बकरियां बड़ी ही आसानी के साथ बांध की ऊंची दीवार पर चल रही होती हैं. इतना ही नहीं, कुछ तो आपको दिवार पर दौड़ती हुई भी नजर आएंगी. बकरियों को इस तरह देखकर एक बार के लिए आपको लगेगा कि बांध की दिवार खड़ी नहीं बल्कि सपाट है.