Dahi Handi 2024: आज श्रीकृष्ण के भक्तों की टोली फोड़ेगी दही हांडी, जानें क्या है त्योहार का महत्व से लेकर इतिहास

जन्माष्टमी के बाद नवमी तिथि को दही हांडी का उत्सव मनाया जाता है. इसके लिए कृष्ण भक्तों की टोली एकत्र होती है, जो दही हांडी फोड़कर भगवान गोविंदा के जयकारे लगाती हैं.