देवास जिले के आदिवासी बहुल इस गांव में तालाब ने दिलाया गीता को दिलाया सम्मान!
पोस्तीपुरा गांव की गीता बाई ने तालाब के सहारे अपनी छोटी सी जोत सिंचिंत कर महिला कृषक सम्मान हासिल किया था.
इस कलेक्टर ने हजारों तालाब बनवाकर मालवा की धरती में फूंके प्राण
मालवा 2006-07 तक कभी बूंद-बूंद पानी के लिए तरसता था. यहां के देवास रेलवे स्टेशन पर पीने के लिए पानी की गाड़ी आती थी तब लोगों की प्यास बुझ पाती थी.