Arcturus Variant Covid : अब 22 देशों में फैला कोरोना के आर्कटुरस वायरस का खौफ, जानें इसके लक्षण और बचाव का तरीका
देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके पीछे कोरोना का नया वैरिएंट आर्कटुरस है, जो पिछले कई वैरिएंट के मुकाबले बहुत ज्यादा प्रभावी है. आर्कटुरस दुनिया के 22 देशों में फैल चुका है. एक्सपर्टस ने इस वायरस को लेकर चेतावनी जारी कर दी है.