Chandrashekhar Azad: “बटेंगे तो कटेंगे” बयान पर CM Yogi को Chandrashekhar Azad ने दिया करारा जबाव
ASP (Kanshi Ram) प्रमुख चन्द्रशेखर आज़ाद ने सीएम योगी के “बटेंगे तो कटेंगे” वाले बयान पर कहा कि “सेंटर में तीसरी बार उनकी सरकार और उत्तर प्रदेश में दूसरी बार उनकी सरकार है। वो भय की राजनीति करते हैं और डराकर लोगों से वोट लेना चाहते हैं, जबकि उनकी खुद की सरकार है।” और क्या कुछ कहा, सुनिए....
Video: शोभा यात्रा से लेकर लाउडस्पीकर तक, CM योगी की टेढ़ी नजर!
यूपी में अब बिना इजाज़त शोभायात्रा या धार्मिक जुलूस नहीं निकाल सकते, माहौल बिगाड़ने वालों के साथ कठोरता बरतने के लिए CM के सख्त निर्देश, इसके लिए यूपी सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही लाउडस्पीकर, माइक की आवाज पर भी दिया निर्देश, परिसर के बाहर माइक की आवाज ना जाने का निर्देश.