वसुंधरा मुश्किल कर रहीं राजस्थान में BJP की राह, क्यों टली विधायक दल की बैठक
Rajasthan News Hindi: राजस्थान में भाजपा विधायक दल की बैठक 12 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावडे़ और सरोज पांडे मुख्यमंत्री के नाम पर मोहर लगाएंगे.
नहीं सुलझ रही तीन राज्यों के सीएम की गुत्थी, भाजपा कल करेगी ऑब्जर्वर्स के नाम भी घोषित
BJP Chief Ministers Name: भाजपा ने तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव जीत लिए हैं, लेकिन मतगणना के चार दिन बाद भी मुख्यमंत्रियों के नाम तय नहीं हो सके हैं.
हार के बाद अशोक गहलोत का बड़ा बयान
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 03 दिसंबर को कहा कि राज्य में चुनाव नतीजे चौंकाने वाले हैं. उन्होंने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि मैं लोगों का जनादेश स्वीकार करूंगा और भावी सरकार को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वे राज्य के लोगों के कल्याण के लिए काम करेंगे। नतीजे चौंकाने वाले हैं।"
आगे उन्होंने कहा, "हमने कोई कसर नहीं छोड़ी और चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार थे. हमने सोचा था कि लोग हमारी मौजूदा योजनाओं के आधार पर हमें वोट देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसका विश्लेषण करेंगे. मुझे लगा कि लोग बदला लेंगे." पीएम मोदी और एचएम अमित शाह से लेकिन मुझे लगता है कि जनता इसे समझ नहीं पाई