जब CM Baghel मीडिया से कर रहे थे बात, और आ गया सांप!

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी राज्य के हर जिले का दौरा कर रहे हैं. सीएम बघेल रविवार को बिलासपुर पहुंचे, जहां एक अजीब घटना हो गई. दरअसल, सीएम के मीडिया से बात कर रहे थे, तभी एक सांप उनके पैरों में घुस आया. सांप देखकर सब घबरा गए. तभी सीएम ने कहा, 'डरो मत, यह काटेगा नहीं'. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.