'एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं, देश की बदनामी बंद करें Rahul Gandhi', कांग्रेस सांसद को किरेन रिजिजू का करारा जवाब
Rahul Gandhi in US Visit: राहुल गांधी के भारत की जमीन पर चीन का कब्जा होने वाले दावे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि 'विदेश जाकर वहां देश को बदनाम न करें. हमारी एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं है.'