Heron Mark 2 Drone: Israel का ये हथियार है इतना ताकतवर, एक बार में साफ हो जाएंगे China-Pak

Heron Mark 2 Drone: चीन-पाकिस्तान (China-Pakistan) के किसी भी खतरे से निपटने के लिए भारत लगातार एलएसी (LAC) और एलओसी (LOC) पर अपनी तैयारी बढ़ा रहा है. भारतीय वायुसेना ने पहले श्रीनगर एयरबेस (Srinagar Airbase) पर मिग-29 (MIG 29) विमान तैनात किए. अब उत्तरी क्षेत्र के एक फॉरवर्ड एयरबेस पर इजरायल में बने हेरॉन ड्रोन मार्क 2 (Heron Mark 2 Drone) को भी तैनात किया गया है. ये हेरॉन मार्क 2 ड्रोन में से 4 हथियारबंद हैं. इनमें लंबी दूरी की मिसाइल और अन्य हथियार लगाए गए हैं.