Maharashtra: महायुति और MVA के बाद राज्य में बना तीसरा गठबंधन, साथ आईं ये पार्टियां

राज्य में पहले से ही दो सियासी धड़े हैं. एक धड़ा सत्तारूढ़ गठबंधन का है, जिसे लोग महायुति कहते हैं, वहीं दूसरा विपक्षी धड़ा विपक्षी दलों का 'महाविकास अघाडी गठबंधन' (MVA) है.  इन दोनों गठबंधन के इतर एक और नए गठबंधन ने महाराष्ट्र की सियासत में एंट्री मारी है. इस गठबंधन का नाम 'परिवर्तन महाशक्ति' है.