जब शिवाजी ने बघनखे से अफजल खां को लगाया था ठिकाने, जानें क्या था पूरा मामला
शिवाजी (Shivaji) की बातों को पढ़कर अफजल खान (Afjal Khan) की छाती चौड़ी हो गई. उसे लगा कि शिवाजी उससे खौफ खाते हैं. मन ही मन अफजल खान ने योजना बनाई कि वो मुलाकात के दौरान शिवाजी की हत्या कर देगा और उनके इलाके पर कब्जा कर लेगा.