Cannes Film Festival में Sobhita Dhulipala ने पहना लाखों की कीमत का जंपसूट, सिजलिंग अंदाज में लगाया हॉटनेस का तड़का
कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) पैन इंडिया स्टार शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने रेड कार्पेट पर प्लम कलर का नम्रता जोशीपुरा का जंपसूट पहनकर वॉक किया है. जिसमें वह बेहद हॉट लग रही थीं.
Cannes Film Festival 2024 के लिए नॉमिनेट हुईं ये इंडियन फिल्में, 'पाम डी ओर' कैटेगरी में 30 साल बाद मिला नॉमिनेशन
फ्रांस में 14 मई को कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2024) का आयोजन किया गया है और इस फिल्म फेस्टिवल में तीन भारतीय फिल्मों को नॉमिनेशन मिला है.