Burning Feets: तलवों में जलन से हैं परेशान तो कुछ ही मिनटों में पैर होंगे बर्फ जैसे ठंडे बल आजमा ये 7 देसी नुस्खे
जब पैरों के तलवों में गर्मी बढ़ जाती है, तो पैर बहुत गर्म हो जाते हैं या जलने लगते हैं. यह समस्या केवल रात में ही बढ़ने की संभावना रहती है और तब नींद नहीं आती. ऐसे में आप बेहद आसान उपाय करके कुछ ही मिनटों में राहत पा सकते हैं. तुरंत पता लगाएं.