केरल में Brain Eating Amoeba का चौथा केस, इस जानलेवा इंफेक्शन से अब तक 3 बच्चों की मौत
केरल में Brain Eating Amoeba से होने वाले इंफेक्शन का चौथा मामला सामने आया है, केरल में बढ़ रही ये बीमारी लोगों के लिए बड़ी चिंता बन चुकी है.
क्या है Brain Eating Amoeba? जिससे केरल में 2 महीने की भीतर हुई 3 बच्चों की मौत
केरल राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार रात 11.20 बजे दूषित पानी में रहने वाले अमीबा (Brain Eating Amoeba) के कारण एक 14 वर्षीय लड़के की मृत्यु हो गई है...