Alia Bhatt के पिंक शरारा ने लूटी महफिल, आउटफिट पर लिखवाया 'बेबी ऑन बोर्ड', इस वजह से हो गईं ट्रोल
Brahmastra फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही समय बचा है. ऐसे में फिल्म की स्टारकास्ट जमकर इसके प्रमोशन में लगी हुई है. इसी बीच फिल्म का एक प्री-रिलीज इवेंट हुआ जिसमें सबकी नजरें Alia Bhatt के आउटफिट पर टिक गईं. उनके इस आउटफिट को लोगों ने काफी पसंद किया पर कुछ ने आलिया को ट्रोल कर दिया.