कारगिल युद्ध की 'गेम चेंजर' तोप का Bofors Scam, जिसने गिराई थी राजीव गांधी सरकार, CBI के नए कदम से क्या फिर हिलेगी कांग्रेस?
What is Bofors Scam: भारतीय सेना के लिए स्वीडन से 1980 के दशक में बोफोर्स हॉवित्जर तोप खरीदने के 1,437 करोड़ रुपये के सौदे में 64 करोड़ रुपये की रिश्वत के आरोपों ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार की नींव हिला दी थी. इसकी जांच 39 साल बाद भी अधूरी है.