Black Tomatoes Diabetes:डायबिटीज के लिए जड़ी-बूटी से कम नहीं है काला टमाटर, खाते ही ब्लड शुगर से लेकर बीपी तक हो जाता है कंट्रोल
डायबिटीज घातक बीमारियों में से एक हैं. इसके शरीर में पनपते ही ब्लड शुगर असंतुलित हो जाता है. ऐसी स्थिति में काले टमाटर का सेवन बेहद फायदेमंद है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करने के साथ ही बीपी और हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है.