black bindi or Tika: काली बिंदी लगाना शुभ है या अशुभ? क्या शनिदेव क्रोधित होते हैं या देते हैं आशीर्वाद 

इस वर्ष पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को लगेगा. ग्रहण एक खगोलीय घटना है. हालाँकि, ज्योतिष में ग्रहण का भी विशेष महत्व है. ज्योतिषियों का कहना है कि ग्रहण के दौरान ग्रहों की दिशा में बड़े बदलाव होंगे. महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन शनि अमावस्या भी है. इस दिन काली बिंदी या टीका पहनना शुभ होगा या अशुभ.