" उदयनिधि स्टालिन को गिरफ्तार कर लेना चाहिए" सुशील मोदी
BJP On Udhayanidhi Stalin Sanatana Dharma Controversial Statement: बीजेपी नेता सुशील मोदी ने उदयनिधि स्टालिन के 'सनातन धर्म को खत्म कर देना चाहिए' वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी देश में दुश्मनी को बढ़ावा दे रही है. इस दौरान सुशील मोदी ने अपने बयान में कहा कि “उदयनिधि स्टालिन को हिरासत में लिया जाना चाहिए और जेल में डाल दिया जाना चाहिए… वह समुदाय में नफरत फैला रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी कहते हैं 'नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान' तो दूसरी तरफ तमिलनाडु में उनके सहयोगी दल के एक बड़े नेता 'सनातन धर्म' को पूरी तरह खत्म करने की बात कह रहे हैं. यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है...”